क्लासम इंडिया को संपूर्ण भारत में अपने डिजिटल लॉकर, सीएसटी एग्जाम एवं शिक्षा आधार परियोजना हेतु अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए कोऑर्डिनेटर एवं काउंसलर की आवश्यकता है. इस बाबत क्लासम इंडिया द्वारा उक्त दोनों पदों पर नियुक्तियां की जा रही है. जिसकी बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.
परिचय - वर्तमान में कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन एजुकेशन की महत्वता पड़ी है, और आज पूरे भारतवर्ष में ऑनलाइन एजुकेशन एवं डिजिटल माध्यम से स्टडी मटेरियल का आदान-प्रदान ज्यादा होने लगा है, हालांकि अभी भी भारत के ग्रामीण क्षेत्र एवं सरकारी एवं छोटे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अभी भी ऑनलाइन एजुकेशन एवं डिजिटल लर्निंग में असुविधा महसूस हो रही है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि डिजिटल एजुकेशन भारत में काफी महंगी है. हालांकि इंटरनेट की दुनिया में स्टडी मटेरियल की कोई कमी नहीं है. फिर भी इंटरनेट की कम जानकारी और सैकड़ों वेबसाइट की भरमार के कारण उचित स्टडी मटेरियल को खोजना बहुत मुश्किल काम है. डिजिटल एजुकेशन की इसी कमी को पूरा करने की कोसिस क्लासम कर रहा हे. क्लासम द्वारा संचालित पोर्टल क्लासम डॉट कॉम पर, कोई भी छात्र छात्रा इंटरनेट पर उपलब्ध फ्री और कॉपीराइट से मुक्त स्टडी कंटेंट आसानी से खोज सकता है. साथ ही विभिन्न कोचिंग स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए शिक्षण सामग्री फ्री और पेड दोनों प्रकार के classroom.com पर उपलब्ध है. एक प्रकार से यह एक संपूर्ण स्टडी मैटेरियल पोर्टल है. जहां हर कक्षा , प्रतियोगी परीक्षा, स्कूल , कॉलेज लेवल की स्टडी मैटेरियल निशुल्क और पेड दोनों प्रकार से उपलब्ध है.
डिजिटल लॉकर - classroom.com पर छात्र-छात्राओं को डिजिटल लॉकर भी उपलब्ध कराया जाता है. इस लॉकर में वह classroom.com पर उपलब्ध किसी भी स्टडी मेटेरियल को इलेक्ट्रॉनिक्स मोड में सेव करके रख सकते हैं. जिससे उन्हें उन्हें बार-बार डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है. तथा जब चाहे अपने लाकर को खोलकर स्टडी कर सकते हैं. साथ ही स्टडी मैटेरियल क्लास के अनुसार सेव होने के कारण उन्हें ढूंढने में मुश्किल भी नहीं होती है. साथ ही डिजिटल लॉकर में 1GB का स्पेस फ्री दिया जाता है. जिससे छात्र अन्य स्टडी मेटेरियल को इलेक्ट्रॉनिक्स मोड में सेव करके रख सकता है. इसके अलावा अन्य शैक्षणिक सरकारी एवं गैर सरकारी स्टडी मैटेरियल वेबसाइट वेबसाइट आदि के लिंक भी डिजिटल लॉकर में उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा जॉब/करियर के नोटिफिकेशन आदि भी आपको डिजिटल लॉकर में मिलते हे.
सीएसटी एग्जाम - सीएसटी अर्थात कॉमन स्किल टेस्ट एक प्रकार की स्किल परीक्षा है. जिसे देखकर कोई भी छात्र-छात्रा वर्तमान में अपनी शैक्षणिक स्थिति एवं विभिन्न विषयों पर अपनी स्थिति को माप सकता है. सीएसटी की सहायता से यह पता चल जाता है कि छात्र किस विषय का अच्छा जान रखता है तथा किस विषय की बेहतर तैयारी करनी है. साथ ही सीएसटी के आधार पर छात्र को आगे कैरियर के ऑप्शन और आवश्यक कोर्स करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है.
शिक्षा आधार - शिक्षा आधार एक छात्र पहचान पत्र हे. जिस्सकी सहायता से क्लासम से जुड़े सभी छात्रों का शैक्षणिक और करियर संबंधित सभी डाटा एनालायसिस करके , छात्रों को प्रवेश , करियर काउन्सलिंग , एजुकेशनल एडवाइस आदि सुविधाएं दी जाती हे. इस कार्ड की सहायता से छात्र क्लासम द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधावो का लाभ उठा सकता हे. एक प्रकार से यह वन नेशन स्टूडेंट आइडेंटिटी कार्ड की कमी पूर्ति करता हे.
पद विवरण
S.no | पद | शैक्षणिक योग्यता | कार्य क्षेत्र | वेतनमान |
---|---|---|---|---|
1 | काउंसलर | न्यूनतम सेकंडरी | ग्राम पंचायत / तहसील | 10,000 - 15,000 |
2 | कोऑर्डिनेटर | न्यूनतम सीनियर सेकंडरी | तहसील / जिला | 20,000 - 25,000 |
अनुभव - अपने क्षेत्र की भौगोलिक एवं सामाजिक जानकारी , हिंदी ,इंग्लिश एवं स्थानीय भाषा की जानकारी , एंड्राइड मोबाइल चलना आना अनिवार्य हे.
आवेदन शुल्क - निशुल्क
आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 55 वर्ष
कार्यक्षेत्र -
काउंसलर - काउंसलर छात्र-छात्राओं की मार्गदर्शन हेतु नियुक्त किए जाते हैं. किसी काउंसलर के निम्न कार्य होते हैं. काउंसलर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य छात्र - छात्राओं को क्लासम इंडिया के डिजिटल लॉकर, सी एस सी एग्जाम ओर उपलब्ध शैक्षणिक प्रोडक्ट स्टडी मैटेरियल एवं सेवाओं की जानकारी देना होता है. काउंसलर फील्ड में रहकर छात्र - छात्राओं की समस्याओं का समाधान और पोर्टल पर आने वाली दिक्कतों को दूर करता है. एक प्रकार से काउंसलर छात्र और क्लास में लिया के बीच में सेतु का काम करता है
कोऑर्डिनेटर - कोरियाडर का कार्य फील्ड में काम कर रहे विभिन्न काउंसलर को ट्रेनिंग देना और उन्हें होने वाली फील्ड में दिक्कतों को दूर करना हे. किसी पंचायत ,ग्राम पंचायत,तहसील स्तर पर कार्य कर रहे काउंसलर एक कोऑर्डिनेटर के नीचे कार्य करते हैं.
आवेदन प्रक्रिया - किसी भी पद हेतु उचित योग्यता धारी व्यक्ति ऑनलाइन निचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकता हे. आवेदन हेतु कोई शुल्क देय नहीं हे.
चयन एवं नियुक्ति - समस्त आवेदनों में से उचित अभ्यार्थी और अनुभव , क्षेत्र में उपलब्धता के आधार पर चयनित अभ्यार्थी को बोर्ड द्वारा कॉल या SMS द्वारा संपर्क किया जायेगा. उसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन हेतु बुलाया जायेगा. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में सफल अभ्यार्थी की ट्रेनिंग उनके ही क्षेत्र में दी जाएगी.
नियम एवं शर्तें -
♦ प्राथमिक चयन अस्थायी होगा.
♦ ट्रेनिंग पीरियड में केवल भत्ते और लाभ देय होंगे.
♦ ट्रेनिंग बिच में छोड़ देने या पूरी नहीं करने पर पद मुक्त कर दिया जायेगा.
♦ ट्रेनिंग पीरिएड में अनुशासन हीनता के दोषी होने पर पद मुक्त कर दिया जायेगा.
♦ ट्रेनिंग में सफल अभ्यार्थी का चयन स्थायी रूप से किया जायेगा.
आवेदन करने हेतु लिंक -
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करे -
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे -
सुनील मेर (परियोजना निदेशक - नियुक्ति ) 9414109462
ईमेल - contact@classam.com